Inspection of Koyal Aajivika Apparel Park Reviving Employment and Sanitary Pad Production डीडीसी ने कोयल आजीविका अपैरल पार्क का किया निरीक्षण, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInspection of Koyal Aajivika Apparel Park Reviving Employment and Sanitary Pad Production

डीडीसी ने कोयल आजीविका अपैरल पार्क का किया निरीक्षण

मेदिनीनगर में चैनपुर प्रखंड के कोयल आजिविका अप्रैल पार्क सह औद्योगिक सिलाई केंद्र का निरीक्षण उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने किया। उन्होंने बंद पड़ी मशीनों की सर्विसिंग और समूह की दीदियों को रोजगार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 24 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
डीडीसी ने कोयल आजीविका अपैरल पार्क का किया निरीक्षण

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कोयल आजिविका अप्रैल पार्क सह औद्योगिक सिलाई केंद्र का मंगलवार को उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिलाई केंद्र में बंद पड़े मशीनों का सर्विसिंग और समूह की दीदियों को फिर से रोजगार से जोड़ने के लिए जिला परिषद के माध्यम से टेंडर निकालने की बात कही। उन्होंने सेनेटरी पैड निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। तैयार सेनेटरी पैड को बालिका विद्यालय व उच्च विद्यालय में बालिकाओं के बीच प्रत्येक महीने 10-10 पैकेट की दर से वितरण किया जाएगा। कोयल अपेरल पार्क का निर्माण वर्ष 2019 में किया गया था। प्रारंभिक वर्ष में यहां सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग एक से आठ तक के लिए छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय परिधान का निर्माण किया जाता था। कोयल आजिविका अपरेल पार्क कोरोना काल में मास्क और सेनिटाइजर, तिरंगा झंडा का निर्माण करने जैसे बड़ी उपलब्धि हासिल किया था। वर्ष 2022 में झंडा निर्माण किया गया था। पिछले दो वर्षों से सिलाई सेंटर पूर्ण रूप से बंद है। मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन ने पलामू समाहरणालय में बैठक कर इस संबंध में विमर्श किया और अपैरल पार्क खोलने का निर्देश दिया। निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास, अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल, जेएस एलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक वैभव कांत आदर्श उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।