Investigation Launched Against Principal for Allegedly Sending Obscene Messages to Student बीईईओ ने हेडमास्टर पर लगे आरोप की जांच, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInvestigation Launched Against Principal for Allegedly Sending Obscene Messages to Student

बीईईओ ने हेडमास्टर पर लगे आरोप की जांच

मेदिनीनगर में बीईईओ हरिप्रसाद ठाकुर और परमेश्वर साहू ने अपग्रेड हाई स्कूल के प्राचार्य अजय दुबे के खिलाफ आरोपों की जांच की। प्राचार्य पर एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है, जिसे ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 10 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
बीईईओ ने हेडमास्टर पर लगे आरोप की जांच

मेदिनीनगर। सदर प्रखंड के बीईईओ हरिप्रसाद ठाकुर और तरहसी प्रखंड के बीईईओ परमेश्वर साहू ने संयुक्त रूप से सेलारी गांव स्थित अपग्रेड हाई स्कूल के प्राचार्य अजय दुबे के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोप की बुधवार को स्कूल पहुंच कर जांच की। प्राचार्य पर एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है। बीईईओ हरिप्रसाद ठाकुर ने कहा कि प्रथम दृष्टि में यह आरोप ग्रामीण राजनीति से प्रेरित लग रहा है। कुछ ग्रामीण प्राचार्य के विरोध में है जबकि कुछ ग्रामीण प्राचार्य पक्ष में है। प्राचार्य का विरोध कर रहे ग्रामीण हमेशा दुर्व्यवहार करने की शिकायत की और उन्हे स्कूल से हटाने की मांग की। प्राचार्य ने भी अपना पक्ष लिख कर दिया है। जरूरत पड़ी तो दोबारा जांच की जाएगी। प्राचार्य भी सेलारी गांव के ही निवासी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।