Medininagar DC Reviews Drinking Water and Sanitation Forms Response Team for Water Crisis जल संकट के समाधान के लिए गठित करें रिस्पांस टीम : उपायुक्त, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMedininagar DC Reviews Drinking Water and Sanitation Forms Response Team for Water Crisis

जल संकट के समाधान के लिए गठित करें रिस्पांस टीम : उपायुक्त

मेदिनीनगर के उपायुक्त शशिरंजन ने समाहरणालय में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की। जल संकट के समाधान के लिए रिस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 26 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
जल संकट के समाधान के लिए गठित करें रिस्पांस टीम : उपायुक्त

मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त शशिरंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की और जल संकट के समाधान के लिए रिस्पांस टीम का गठन करने का निर्देश दिया। जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सख्त कदम उठाने का उन्होंने निर्देश दिया। पेयजल यूजर चार्ज की अनिवार्यता, जलमीनार और नलकूपों की मरम्मत, नागरिकों की शिकायतों का समाधान व्हाट्सएप के माध्यम से करने का निर्देश दिया। उपायुक्त जल संकट के समाधान के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक रिस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया है। टीम की गतिविधियों का संग्रहण और मूल्यांकन उपायुक्त स्तर से किया जायेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र की पेयजल समस्याओं का 10 दिनों के अंदर त्वरित समाधान करते हुए उपायुक्त को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा करें और रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंपें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि वे सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पंचायत में पानी का टैंकर उपलब्ध हो जिन पंचायतों में पानी टैंकर पहले खरीदे गए थे, उनकी सूची बनाई जाए और आवश्यकता अनुसार टैंकरों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों की राशि आपूर्ति मद में खर्च नहीं होनी चाहिए। सिंगल विलेज और मल्टी विलेज स्कीमों के अंतर्गत काम कर रहे गांवों की स्थिति और उनकी मेंटेनेंस की स्थिति की जांच की जाएगी। लापरवाही पर एजेंसी पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।