NPU Vice Chancellor Reshuffles Faculty to Enhance Teaching and Administration जेएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बदले, महिला कॉलेज में भौतिकी के शिक्षक लौटे, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNPU Vice Chancellor Reshuffles Faculty to Enhance Teaching and Administration

जेएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बदले, महिला कॉलेज में भौतिकी के शिक्षक लौटे

मेदिनीनगर में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति ने पठन-पाठन और प्रशासनिक कार्य में तेजी लाने के लिए कई प्राध्यापकों के कार्यभार में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में नए प्रोक्टर, प्रभारी प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 13 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
जेएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बदले, महिला कॉलेज में भौतिकी के शिक्षक लौटे

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय(एनपीयू) के कुलपति प्रो. (डॉ.) दीनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय और संबंध कॉलेज में पठन-पाठन और प्रशासनिक कार्य में तेजी लाने के कई प्राध्यापकों के कार्यभार में फेरबदल किया है। जीएलए कॉलेज गणित विभाग के शिक्षक डॉ गजेंद्र सिंह को एनपीयू का प्रोक्टर बनाया बनाया है जबकि निवर्तमान प्रोक्टर केसी झा को यौध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में लौटा दिया गया है। जनता शिवरात्रि कॉलेज के कॉमर्स विभाग के शिक्षक डॉ एके वैद्य को उसी कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार पांडेय, जेएस कॉलेज में ही अध्यापन करेंगे। लातेहार के महिला डिग्री कॉलेज लातेहार के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोरमा सिंह को एनपीयू का सीसीडीसी बनाया गया है जबकि जीएलए कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ गौरव श्रीवास्तव को एनपीयू के परीक्षा विभाग में ओएसडी बनाया गया है। गढ़वा के एसएसजेएसएन कॉलेज में पदस्थापित प्रध्यापक डॉ विनीता दीक्षित को एनपीयू का पीआरओ बनाया गया है। इसके अलावा परीक्षा विभाग छात्रों की हो रही परेशानियों को देखते हुए जीएलए कॉलेज के जीएलए कॉलेज के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ संजय बाड़ा और गढ़वा के एसएसजेएसएन कॉलेज के डॉ अनल किशोर मिंज और एक अन्य महिला शिक्षिक को परीक्षा विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया है।

एनपीयू के कुलसचिव डॉ शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुलपति के आदेश पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उन्होंने संभावना जताया है कि जो जिम्मेवारी नये लोगों को सौंपी गई, उसपर खरा उतरेंगे और छात्रहित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस फेरबदल से कार्यो में अब गतिशीलता आएगी।

हिन्दुस्तान अखबार ने बोले पलामू अभियान के क्रम में मेदिनीनगर स्थित एनपीयू के तीनों कॉलेज यथा जीएलए कॉलेज, जेएस कॉलेज और यौध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। 28 मार्च के अंक में, सिर्फ 11 शिक्षकों के भरोसे 10 हजार विद्यार्थी, 01 अप्रैल के अंक में, पढ़ाने को शिक्षक नहीं, कैंपस में फैली है गंदगी और 11 अप्रैल को छात्राओं को चाहिए स्वच्छ और समृद्ध कॉलेज कैंपस, शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित किया था।

छात्र संगठनों भी विश्वविद्यालय और कॉलेज की समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन की चेतावनी दी जा रही थी। कई छात्र संगठनों ने कुलपति से मिलकर सुधार के लिए कई बार आग्रह कर चुके थे। छात्रों ने खुद कुलपति से मिलकर और हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में शिकायत की थी कि एनपीयू में पदाधिकारी छात्रों की समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में रूचि नहीं लेते हैं। जेएस कॉलेज में आंदोलन किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।