पुराने सीएचसी भवन में ओपीडी तीन दिन में
हरिहरगंज में तीन दिन के अंदर पुराने सीएचसी में ओपीडी सेवा शुरू की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया है। पीएचसी सेवा के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 19 March 2025 01:58 AM

हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज में वन विभाग के चेकपोस्ट के समीप स्थित पुराने सीएचसी में तीन दिन के अंदर ओपीडी सेवा शुरू कर दी जायेगी। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया की ओपीडी शुरू करने के लिए सीएचसी प्रभारी डा गोपाल प्रसाद को निर्देश दिया गया है। तीन दिन के अंदर सेवा शुरू हो जायेगा। पीएचसी सेवा शुरू करने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। पुराने सीएचसी केंद्र में ओपीडी सेवा शुरू करने एवं पीएचसी सेवा बहाल करने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।