बर्खास्त अनुसेवकों ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
मेदिनीनगर में पलामू के सेवा समाप्त अनुसेवकों ने उपायुक्त शशि रंजन से पुन: बहाली की मांग की। उन्होंने सभी दैनिक मजदूरों को पुनः बहाल करने तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रद्द विज्ञापन के खिलाफ रिव्यू में...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में सेवा समाप्त अनुसेवकों ने शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन से पुन: बहाली को लेकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सभी दैनिक मजदूरों को पुन: बहाल करने,सर्वोच्च न्यायाल द्वारा विज्ञापन सं 01/2010 को रद्द किया गया उसके विरुद्ध उपायुक्त स्वयं रिव्यू में जाने का आग्रह किया गया। विवेका कुमार शुक्ला ने कहा कि सेवा समाप्त होने पर अनुसेवक आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। कई अनुसेवक सेवा में रहते हुए बैंकों से लोन भी लिए हैं। अब लोन का किस्त जमा करने में सेवा समाप्त किये गए अनुसेवकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण उपायुक्त सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए पुन: अनुसेवकों की बहाली की दिशा में सार्थक पहल करें। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर 28 फरवरी 2025 को विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत पलामू के 255 अनुसेवकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। उपायुक्त से मिलने वालों में अजय सिंह, शैलेश राय, रामपुकार राय, धर्मेन्द्र सिंह, राकेश प्रसाद, रामाकांत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरूण सिंह आदि समेत काफी संख्या में बर्खास्त अनुसेवक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।