Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPM Housing Scheme Beneficiaries Eligibility Verification in Patan by IAS Trainee
एसडीएम ने पात्रता की जांच की
पाटन के सगुना पंचायत में एसडीएम आशीष गंगवार ने पीएम और अबुआ आवास के लाभुकों की पात्रता का सत्यापन किया। उपायुक्त के निर्देश पर 10 लाभुकों की जांच की गई। इस दौरान बीडीओ अमित झा और सीओ राकेश श्रीवास्तव...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 18 April 2025 01:11 AM

पाटन। एसडीएम सह प्रशिक्षु आईएएस आशीष गंगवार ने पाटन प्रखंड के सगुना पंचायत में पीएम एवं अबुआ आवास के लाभुको की पात्रका का सत्यापन किया। उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम ने गुरुवार को सगुना पंचायत के साकिनपीढ़ी, खरौंधा, बिकुआ, टंडवा गांव में 10 लाभुकों की पात्रता जांच की। बीडीओ अमित झा, सीओ राकेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। वित्त मंत्री ने 11 लाभुकों की सूची उपलब्ध कराते हुए पात्रता जांचने का निर्देश दिया था। आवास समन्वयक शिवम जायसवाल, बीपीआरओ अहमद अंसारी आदि से भी जानकारी ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।