सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
मेदिनीनगर में उपायुक्त शशि रंजन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनवरी से मार्च तक की सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की। इस दौरान 89 दुर्घटनाओं में 68 लोगों की मृत्यु और 66 लोग घायल हुए। उपायुक्त ने...

मेदिनीनगर। उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर जिले में सड़क सुरक्षा दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव से जनवरी से मार्च तक हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली। डीटीओ ने बताया कि जनवरी से मार्च के बीच 89 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें 68 लोगों की मृत्यु व 66 लोग घायल हैं। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे स्थानों जहां अधिक दुर्घटनाएं हो रही है, वहां रंबल स्ट्रिप व रिफ्लेक्टिव टेप लगाने पर बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।