डाड़ी बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों साथ बैठक की, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश
डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें बायोमेट्रिक उपस्थिति, कार्यालय पत्रों का संधारण और साफ-सफाई की समीक्षा की गई। सभी कर्मियों को शत प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति और समय पर...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई। जिसमें प्रखंड कार्यालय कर्मियों के साथ आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति, मेल से कार्यालय को प्राप्त पत्रों का नियमानुसार संधारण, अनुपालन, कार्यालय के कक्षों की साफ सफाई की समीक्षा की गई। बैठक सभी संबंधित कार्यालय कर्मियों को शत प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति, प्रखंड कार्यालय में समय पर आगमन और प्रस्थान के समय दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी पंचायत सचिव को संबंधित पंचायत सचिवालय में ही बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने हेतु आदेशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।