उत्कृष्ट छात्रों को बीएसए व प्राचार्य ने किया सम्मानित
Fatehpur News - उत्कृष्ट छात्रों को बीएसए व प्राचार्य ने किया सम्मानितउत्कृष्ट छात्रों को बीएसए व प्राचार्य ने किया सम्मानितउत्कृष्ट छात्रों को बीएसए व प्राचार्य ने क

अमौली। कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर के छात्र छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता सहित अन्य परीक्षाओं में चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया। प्रतिभागी बच्चों को बीएसए एवं डायट प्राचार्य ने सम्मानित किया। कंपोजिट विद्यालय बंबुरिहापुर की अध्ययनरत कक्षा आठ की छात्रा लक्ष्मी देवी, गुनगुन, श्रृष्टी नागर एवं कक्षा पांच की छात्रा अंशिका, आकाश सिंह ने प्रदेश स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। प्रतिभागी बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, आश्रम पद्धति विद्यालय में सफलता हासिल की। उत्कृष्ट छात्रों को डायट प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा एवं बीएसए भारती त्रिपाठी व डायट प्राचार्य संजय कुशवाहा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया। इस मौके पर बीईओ श्रवण कुमार पाल, मुख्यालय बीईओ नरेंद्र सिंह, बीईओ देवमई प्रवीण शुक्ला, बीईओ खजुहा पवन द्विवेदी , डायट प्रवक्ता विनय मिश्रा, व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय, एसआरजी राधेश्याम दीक्षित, प्रधानाध्यापिका रीता देवी कुलदीप तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।