Goldsmith Shot Dead in Siddharthnagar Jewelry Looted by Armed Assailants सिद्धार्थनगर में एक और स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार की हत्या , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsGoldsmith Shot Dead in Siddharthnagar Jewelry Looted by Armed Assailants

सिद्धार्थनगर में एक और स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार की हत्या

Siddhart-nagar News - -गोल्हौरा क्षेत्र रमटिकरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली -दुकान से बाइक

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 12 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थनगर में एक और स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार की हत्या

गोल्हौरा (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र रमटिकरा गांव के बाहर मोड़ पर शुक्रवार देर शाम एक और स्वर्ण व्यवसायी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या दी। बाइक की डिक्की तोड़ कर जेवर लूट लिया। बाइक से गिरने की वजह से उसके बड़े भाई को भी चोट आई है। एक हफ्ते के अंदर एक और स्वर्ण व्यसायी की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमटिकरा गांव निवासी प्रभंजन वर्मा (26) पुत्र अनिल कुमार वर्मा की गोल्हौरा चौराहे पर आभूषण की दुकान है। वह देर शाम गए करीब पौने आठ बजे बाइक से बड़े भाई आशीष के साथ अपने गांव रमटिकरा वापस जा रहा था। गांव के पास बाहरी मोड़ पर पहुंचा ही था कि दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उसे गोली मार दी। दो गोलियां उसकी पीठ पर लगीं, जिससे वह वहीं गिर गया। गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। मौके पर कारतूस के दो खोखे पड़े मिले। बताया जा रहा है कि बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखा जेवर भी लूट लिया। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इससे पहले 6 अप्रैल को मोहाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के चैनपुर पूरब टोला निवासी युवा स्वर्ण व्यवसायी सुनील वर्मा की हत्या कर दी गई थी, उसका अधजला शव खेत में मिला था।

भाई आशीष चला रहा था बाइक, प्रभंजन बैठा था पीछे

स्वर्ण व्यवसायी अभिरंजन वर्मा का बड़ा भाई आशीष वर्मा बाइक चला रहा था, जबकि वह पीछे बैठका था। बदमाशों ने पीछे से गोली मारी। बाइक से गिरने की वजह से आशीष को भी चोटें आई हैं। आशीष के अनुसार डिक्की में एक किलो चांदी और 50 ग्राम सोना था, जिसे बदमाश लूट ले गए।

घटना की जानकारी हुई है। अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। मैं भी जा रहा हूं। मौके पर पहुंचने के बाद ही पूरी घटना के बारे में बता सकूंगा। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

सिद्धार्थ, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।