Blood Donation A Vital Humanitarian Act Promoting Life and Health बोले रामगढ़: डोनर कार्ड के अभाव में समय पर नहीं मिलता है खून, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBlood Donation A Vital Humanitarian Act Promoting Life and Health

बोले रामगढ़: डोनर कार्ड के अभाव में समय पर नहीं मिलता है खून

रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है जो न केवल जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में करुणा और एकता को बढ़ावा देता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्तदान कर लोगों को भी प्रेरित किया। रक्तदान से स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 16 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
बोले रामगढ़: डोनर कार्ड के अभाव में समय पर नहीं मिलता है खून

रामगढ़। रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है, जो न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में एकता, करुणा और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देता है। बीते रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने आवास पर रिम्स ब्लड बैंक के लिए रक्तदान किया था। इस दौरान उन्होंने आम लोगो को भी रक्तदान करने को प्रेरित किया था। रामगढ़ में ढेरों रक्तदाता है जो समय समय पर रक्तदा करते हैं पर उन्हें डोनर कार्ड नहीं मिलता। रक्तदान में भय, भ्रातिंयों और समस्या पर हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से रक्तदाताओं ने बात की। इस जीवन रक्षक प्रक्रिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, दुनिया 14 जून को रक्तदाता दिवस के रूप में मनाती है। यह रक्तदान को बढ़ावा देता है और लोगों से रक्तदान करके जीवन बचाने का आग्रह करता है। लोगों को रक्तदान करने में सक्षम होने के लिए मूल बातें जानने की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए, रक्तदान करने के लिए कुछ निश्चित मानदंड हैं, जिन्हें पूरा करना होता है। हर कोई यह नहीं जानता।

इस प्रकार, यह दिन ऐसा करने में मदद करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन एक अभियान चलाता है। जिसमें लोगों को रक्तदान करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। रक्तदान करने के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 17-66 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसका वजन 50 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए और उसका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए। मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित लोग रक्तदान नहीं कर सकते। इसलिए, विश्व रक्तदाता दिवस पर, वे विश्व को एक बेहतर स्थान बनाने में रक्तदाताओं के योगदान की भी सराहना करते हैं। जैसा कि हम सभी अब तक जानते हैं, रक्तदान के बहुत सारे लाभ हैं। किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता क्यों होती है, इसके कई कारण हो सकते हैं। यह कोई बीमारी या दुर्घटना भी हो सकती है। हम जो रक्त दान करते हैं, वह किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है। यह उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाता है और उन्हें उनकी गंभीर स्थिति से उबरने में मदद करता है। दूसरे शब्दों में, रक्तदान सिर्फ उस व्यक्ति की मदद ही नहीं करता बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी भरा कदम भी उठाता है। इसके अलावा, यह दानकर्ता के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। यह हमारे शरीर को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुनर्जीवित भी करता है। इसके अलावा, एक बार रक्तदान करने से कम से कम तीन जरूरतमंद लोगों की मदद होती है। इस प्रकार, कल्पना करें कि एक रक्तदान कितने लोगों के जीवन में बदलाव ला सकता है। रक्तदान से ब्लड बैंकों का काम आसान हो जाता है। इससे उनका संग्रह स्थिर हो जाता है। जिससे अन्य लोगों को तत्काल रक्त मिल पाता है। रक्त बैंकों में आपूर्ति की तुलना में मांग अभी भी अधिक है, इसलिए हमें लोगों की मदद के लिए अधिक से अधिक रक्त दान करना चाहिए। रक्तदान हमें अपने शरीर के बारे में जानने में भी मदद करता है। चूंकि रक्तदान के लिए प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता होती है, इसलिए हमें पूर्ण निदान मिलता है। यह हमें आयरन, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल और बहुत कुछ के स्तर के बारे में जागरूक करता है। इस प्रकार, हम देखते हैं कि मानव जीवन को बचाने में रक्तदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह एक महान पहल है, जिसे हर जगह प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। रक्त हमारे शरीर में उपलब्ध लाल रंग का तरल पदार्थ है यह हमारे शरीर के प्रत्येक कोने तक नसों द्वारा ऑक्सीजन को पहुंचाता है। रक्त किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत अधिक आवश्यक होता है। कई परिस्थितियों में देखा जाता है कि किसी दुर्घटना के कारण व्यक्ति के शरीर में रक्त की अचानक से कमी आ जाती है। रक्त की उस कमी को पूरा करने के लिए व्यक्ति को बाहरी स्रोत से रक्त देने की आवश्यकता होती है। इन परिस्थितियों में रक्तदान एक एक प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की रक्त की कमी को पूरा कर सकती है।

जब आप रक्तदान करते हैं तो यह ब्लड- बैंक में इसे व्यवस्थित रूप से रखा जाता है तथा जरूरत के समय किसी भी व्यक्ति को आसानी से उपलब्ध कराया जा सकता है। रक्तदान करके आप बीमार व्यक्तियों की आसानी से मदद कर सकते हैं। रक्तदान की प्रक्रिया में व्यक्ति के शरीर से रक्त लिया जाता है तथा उसे या तो किसी व्यक्ति चढ़ाया जाता है या फिर अन्य ब्लड-बैंक में स्टोर करके रखा जाता है।

रक्तदान से रक्तदाता को भी होता है फायदा

रक्तदान करने से रक्त देने वाले तथा रक्त प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों को लाभ होता है। रक्तदाता के व्यक्ति में उसके हृदय संबंधी स्वास्थ्य में सुधार होता है। जब रक्त में आयरन का स्तर बढ़ जाता है तो इससे हृदय रोगों के होने की संभावना भी बढ़ जाती है। जब व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करता है तो रक्त में आयरन की मात्रा को कम करने में उसे मदद मिलती है। इस प्रकार से दिल की बीमारी की संभावना 88% तक कम हो जाती है। नियमित रक्तदान के करने से स्ट्रोक जैसी हृदय संबंधी घटना का खतरा भी 33% कम हो जाता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि एक बार रक्तदान करने से शरीर में 650 कैलोरी भी जलती हैं। बुजुर्ग व्यक्तियों को भी इसे तुरंत स्वास्थ्य लाभ होता है। जब व्यक्ति लगातार रक्तदान करता है तो उसके लीवर फेफड़े कलम पेट और गले के कैंसर के खतरे कम हो जाते हैं। रक्तदान करने से ही जरूरतमंद व्यक्तियों उन्हें तुरंत रक्त देकर उनके जीवन को बचाया जा सकता है। दुर्घटना, रक्तस्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन जैसी परिस्थितियों के समय उस व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

रक्तदान से पूर्व रक्तदाता कई जांच से गुजरते हैं

नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति अपने शरीर से 350- 450 मिली लीटर तक रक्त दे सकता है। इस रक्त का उपयोग ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए किया जाता है। रक्तदान करने की पूरी प्रक्रिया में 40 से 50 मिनट लग सकते हैं। रक्तदान करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और वजन 50 किलोग्राम तक होना चाहिए। रक्तदाता का स्वास्थ्य उचित होना चाहिए। रक्त लेने से पहले रक्तदाता की धड़कन, ब्लड प्रेशर और शरीर के तापमान की भी जांच की जाती है। उनके शरीर में रक्त की मात्रा कम ना हो इसलिए रक्त के एक नमूने की जांच भी की जाती है। रक्तदाता से उनके स्वास्थ्य से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। आमतौर पर उन व्यक्तियों से रक्त नहीं लिया जाता जिनके स्वास्थ्य को खतरा हो या जिनके रक्त से किसी अन्य व्यक्ति को बीमारी ट्रांसमिट हो जाए। व्यक्ति से रक्त लेकर उसे रक्त बैंकों में स्टोर करके रखा जाता है यह रक्त वहां पर एक निश्चित अवधि के लिए रखा जाता है। इसके बाद किसी भी आपातकाल की स्थिति में यह रखते व्यक्ति को चढ़ाया जा सकता है।

जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान अहम

लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान बहुत अधिक आवश्यक है। आपको किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए बिना सोचे रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान मानवता की निशानी है। रक्तदान के कई सारे लाभ भी होते हैं इससे आपकी कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य भी बढ़ता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से कैंसर होने का खतरा भी काम होता है। रक्तदान करने से शरीर में कैलोरीज भी बर्न होती हैं। रक्तदान करने से आपका मुफ्त में रक्त का विश्लेषण भी हो जाता है कि आप रक्त देने योग्य है या नहीं।

कई बीमारियों में पड़ती है जरूरत

थैलेसीमिया, ल्यूकेमिया, हीमोफीलिया जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बार-बार रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के शरीर में बार-बार रक्त की कमी होती है, जिससे उन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। इस स्थिति में उन्हें रक्त उपलब्ध कराना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। कई बार दुर्घटनाओं से पीड़ित व्यक्तियों को तुरंत रक्त उपलब्ध कराने के लिए भी रक्तदान महत्वपूर्ण है क्योंकि चोट लगने के कारण उनके शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव हो जाता है। ऐसी स्थिति में रक्तदान एक जीवन रक्षक भूमिका निभाता है।

रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने की जरूरत

रक्तदाताओं का कहना है कि रक्तदान को लेकर लोगों के बीच में कई सारी भ्रांतियां होती है जिस वजह से रक्तदान नहीं करते हैं। सबसे पहले भ्रांति यह है कि रक्तदान में बहुत अधिक समय लगता है जबकि शुरुआत से लेकर अंत तक रक्तदान की पूरी प्रक्रिया में सिर्फ एक घंटा लगता है। दूसरी भ्रांति है कि रक्तदान के समय बहुत दर्द होता है, रक्तदान में सिर्फ आपको सुई लगाते वक्त थोड़ा सा दर्द रहता है इसके अलावा रक्तदान की पूरी प्रक्रिया बिना किसी दर्द के पूर्ण हो जाती है। एक और भ्रांति है की रियल ब्लड टाइप न होने की वजह से यह इतना आवश्यक नहीं है। चाहे आपका ब्लड ग्रुप कोई भी हो किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान हमेशा आवश्यक और मूल्यवान होता है। एक और अन्य भ्रांति है कि रक्तदान शरीर में रक्त की कमी कर देता है। जबकि एक औसत व्यक्ति के भीतर रक्त की मात्रा 24 घंटे में फिर से सामान्य हो जाती है। इसमें कोई नुकसान नहीं होता। एक और अन्य भ्रांति है कि अधिक आयु वाले लोग रक्तदान नहीं कर सकते लेकिन ऐसा नहीं है रक्तदान करने की कम से कम उम्र 17 वर्ष है लेकिन अधिकतम के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। कई लोगों को यह लगता है कि टैटू और अन्य छेदन वाले लोग रक्तदान नहीं कर सकते जबकि ऐसा नहीं है।

एक यूनिट ब्लड डोनेट करने से लगभग तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति एवं महिला को खून दान करना चाहिए।

-विनोद कुमार

रक्तदान में प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तिगत योगदान की अत्यधिक आवश्यकता होती है। प्रत्येक व्यक्ति रक्तदान करके किसी अन्य व्यक्ति की जान बचा सकता है। -विजय सिंह मीना

रक्तदान के लिए सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं को जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान के लिए प्रेरित हो सके। -ब्रह्मानंद रेड्डी

रक्तदान करने से रक्त देने वाले तथा रक्त प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों को लाभ होता है। रक्तदाता के व्यक्ति में उसके हृदय संबंधी स्वास्थ्य में सुधार होता है। -अजीत कुमार

रक्तदान से जरूरतमंद को रक्त देकर जीवन बचाया जा सकता है। दुर्घटना,रक्तस्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन के समय व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। -अमरजीत भारती

बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बार-बार रक्त की आवश्यकता होती है। इस स्थिति में उन्हें रक्त उपलब्ध कराना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। इसलिए रक्तदान करना चाहिए। -अभिमन्यु कुमार सिंह

डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों में भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है। इन सब परिस्थितियों में रक्त उपलब्ध कराने के लिए एकमात्र उपाय रक्तदान ही है। -अजीत कुमार मंडल

किसी भी बीमारी या दुर्घटना के कारण व्यक्ति के शरीर में रक्त की कमी आ सकती है, इस रक्त की कमी को पूरा करने के लिए तुरंत नए रक्त की आवश्यकता होती है। -फैयाज अंसारी

रक्तदान को लेकर लोगों के बीच में कई सारी भ्रांतियां होती है जिस वजह से रक्तदान नहीं करते हैं। सबसे पहले भ्रांति यह है कि रक्तदान में बहुत अधिक समय लगता है। धनंजय कुमार पुटूस

एक और भ्रांति है की रियल ब्लड टाइप न होने की वजह से यह इतना आवश्यक नहीं है। चाहे आपका ब्लड ग्रुप कोई भी हो किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान आवश्यक है। -विनोद जायसवाल

सरकार को चाहिए रक्तदान करने के लिए देश के कई प्रसिद्ध हस्तियों के विचार प्रसारित करे। इससे लोगों में जागरूकता आएगी। लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। -नीरज मंडल

रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करने की जरूरत है। हमारे देश में रक्त के उत्पादों की निरंतर आवश्यकता होती है। रक्तदान करने के लिए प्रेरक व्यक्ति को प्रेरित करना आवश्यक है। संजय बनारसी

दुनिया 14 जून को रक्तदाता दिवस के रूप में मनाती है। यह रक्तदान को बढ़ावा देता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति एवं महिला को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रेडक्रास सोसायटी समय-समय पर जिले के विभिन्न क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाती आ रही है। अनुप कुमार,चेयरमैन, रेडक्रास सोसायटी, रामगढ़

रक्तदान आवश्यक है। बिना सोचे रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान मानवता की निशानी है। इसके कई लाभ भी होते हैं इससे आपकी कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य भी बढ़ता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से कैंसर होने का खतरा भी काम होता है। साथ ही इसके कई लाभ भी है। डॉ रेणू ,संचालिका ब्लड बैंक, सदर अस्पताल रामगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।