केदला में शॉट सर्किट से कार जल कर राख
वेस्ट बोकारो के केदला नगर हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी सीसीएलकर्मी राकेश तुरी की हुंडई कार रात में शॉट सर्किट के कारण जल गई। मुखिया पूजा कुमारी के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग को बुलाया गया,...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की केदला वाशरी में कार्यरत केदला नगर हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी सीसीएलकर्मी राकेश तुरी का हुंडई कार रविवार की रात शॉट सर्किट से जल कर स्वाहा हो गया। घटना के संबंध में मुखिया पूजा कुमारी ने बताया कि रात्रि लगभग 1:30 बजे खड़ी कार के इंजन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कॉलोनी वासियों ने मुझे इसकी सुचना दी। मैने वेस्ट बोकारो दमकल विभाग को सुचना दिया। जब तक दमकल वाहन पहुंचा तब तक गाड़ी पुरी तरह जल कर खत्म हो गया। गाड़ी मालिक राकेश तुरी केदला बस्ती का रहने वाला है। मुखिया ने कहा कि अगर कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरो में पानी होता तो गाड़ी में आग लगते ही उसे बुझा दिया जाता। लेकिन इन दिनों सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण केदला नगर में लागों के घरों में 8-10 पर एक घंटा पानी दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।