Cooperative Department Launches Special Drive to Increase PACS Membership in Ramgarh पैक्स में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की कवायद, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCooperative Department Launches Special Drive to Increase PACS Membership in Ramgarh

पैक्स में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की कवायद

- जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी पैक्स को जारी किया आदेश झारखंड, रामगढ़, हजारीबाग, पैक्स झारखंड, रामगढ़, हजारीबाग, पैक्स

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 5 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
 पैक्स में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की कवायद

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। कृषक मित्रों को सशक्त करने के लिए संख्या बल अति आवश्यक है। इसे लेकर सहकारिता विभाग ने पैक्स में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी पैक्स में 24 मई तक विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है। पूर्व जिला सहकारिता पदाधिकारी ने रामगढ़ के 143 और हजारीबाग के 257 पैक्स को निर्देश जारी किया है। इसके माध्यम से विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की बात कही गई है। विभाग के पदाधिकारियों का दावा है कि ज्यादा सदस्य होने से पैक्स में मनमानी रुकेगी। साथ ही नियमित मॉनेटरिंग हो पाएगा। इसलिए सदस्य बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

- पैक्स की सदस्यता के लिए जरुरी अर्हता पैक्स का सदस्य बनने के लिए एक मापदंड निर्धारित किया गया है। इसके तहत पुरुष अथवा महिला कोई भी सदस्यता शुल्क 10 रुपए और शेयरमनी 100 रुपए भुगतान का पैक्स का सदस्य बन सकेगा। इसके अलावा आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ पैक्स की उपविधि का अनुपालन करना होगा। - पैक्स की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं सरकार पैक्स के माध्यम से कई प्रकार की सुविधा आमलोगों को प्रदान करती है। इसके तहत उर्वरक और बीज उपलब्ध कराने, न्यूनतम मूल्य पर धान अधिप्राप्ति, सीएससी सेंटर के रुप में कार्य करने, जमावृद्धि का संचालन, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रुप में कार्य के लिए अधिकृत होने, जन औषधि केंद्र के रुप में अधकृत होने, व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन, कंप्यूटरकृत होने सहित कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं। - वर्जन कृषक बंधुओं को सुदृढ़ करने के लिए संख्या बल जरुरी है। इसे लेकर सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जिला के सभी पैक्स को कम से कम 100 सदस्य बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले पैक्सों पर कार्रवाई होगी। मनोज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, रामगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।