National Panchayati Raj Day Celebrated with Oath Taking and Awareness on Rural Development डाड़ी में राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस मनाया गया, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNational Panchayati Raj Day Celebrated with Oath Taking and Awareness on Rural Development

डाड़ी में राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस मनाया गया

डाड़ी प्रखंड कार्यालय में प्रमुख दीपा देवी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। प्रमुख ने पंचायती राज्य व्यवस्था के उद्देश्यों और ग्रामीण विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 24 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
डाड़ी में राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस मनाया गया

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रमुख दीपा देवी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रमुख दीपा देवी ने दीप जलाकर की। इसके बाद उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों ने शपथ भी लिया। फिर प्रमुख दीपा देवी ने पंचायती राज्य व्यवस्था लागू करने के मूल उदेश्यों के बारे में बताया। साथ ही गांवों के विकास और ग्रामीण जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किए जाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था एक अहम महत्वपूर्ण प्रणाली है के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री के लाइव टेलीकास्ट के माध्यम ने उनके संदेश को भी सुना गया। इस अवसर पर उपप्रमुख सुमन देवी, पंसस रीमा कुमारी, किरण देवी, किनिया देवी, अजीत तिवारी, उज्ज्वल किशोर, देवेंद्र कुमार, प्रकाश कुमारआदि उपस्थित थे। प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालय में भी राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस मनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।