चुंबा में आंधी-बारिश, ओलावृष्टि से भारी क्षति, सीट वाले घर के छप्पड़ उड़े, बिजली गुल
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा में सोमवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे आंधी-बारिश ओलावृष्टि ने

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा में सोमवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे आंधी-बारिश ओलावृष्टि ने ग्रामीण किसानों को भारी क्षति पहुंचाया है। सोमवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बड़काचुंबा के किसान भरत महतो, गिरधारी महतो, महावीर महतो, प्रसादी महतो, शंकर महतो, हरि महतो, बीगू महतो, महेंद्र साव, श्यामानंद साव, प्रदीप महतो, बिरबल महतो, विकास, आनंद महतो, भवानी गुप्ता के फसल की काफी क्षति हुई है। वहीं राजेंद्र ठाकुर और रंजीत कुमार के सीट के घर के छपर उड़ कर टूट गए हैं। तेज आंधी से कई पेड़ भी टूटने और गिरने की खबर है। वहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसान के भिंडी, कदू, करैली, खीरा, मिर्ची, गेहूं, बोदी, टमाटर, प्याज आदि फसल की क्षति हुई है। बिजली गुल हो गई है। मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने आंधी-पानी, ओलावृष्टि से क्षति हुए किसान और ग्रीमीण के जिला प्रशासन और मांडू अंचलाधिकारी से क्षति पूर्ति की भरपाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।