रामगढ़ कॉलेज के समीप खुला एसकेएंड कंपनी
रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड, रामगढ़झारखंड, रामगढ़झारखंड, रामगढ़झारखंड, रामगढ़झारखंड, रामगढ़झारखंड, रामगढ़झारखंड, रामगढ़झारखंड, रामगढ़झारखंड, रामगढ़र

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ कॉलेज के समीप मंगलवार को एसकेएंड कंपनी खुला। उद्घाटन समारोह में मुख्य रुप बिरला कंपनी के कंट्री हेड आशीष जाजू, रिजनल मैनेजर झारखंड हिमांशु सिंह, वरीय प्रबंधक एस मिश्रा, अंजन सिंह, ब्रांच मैनेजर शैलेश कुमार सिंह, सेल्स हेड पंकज पांडेय शामिल हुए। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर और फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। वक्ताओं ने कहा कि हमारे यहां उचित मूल्य पर कंपनी का सभी सामग्री मिलेगा। मौके पर एरिया मैनेजर विशाल सिंह, सुदीप मिश्रा, मनीष कुमार, डिप्टी मैनेजर विशाल कुमार, प्रियंका अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, राजेश खेतान, राजकुमार अग्रवाल, रमेश कुमार, राजू चतुर्वेदी, चाँद अमानी, राजेश, निर्मल, शुभम, राजकुमार, प्रवीण, केशव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।