महिलाओं ने युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप
सुंदरनगर पंचायत की 31 महिलाओं ने एक युवक राहुल कुमार के खिलाफ भुरकुंडा पुलिस में सामूहिक शिकायत दर्ज कराई है। उन पर महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील फब्तियां कसने और छेड़खानी का आरोप है। यदि...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सुंदरनगर पंचायत की महिलाओं ने एक युवक के खिलाफ सामूहिक शिकायत की है। इस संदर्भ में भुरकुंडा पुलिस को 31 महिलाओं का संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बुधवार को सौंपा गया। इसमें आरोप है कि सुंदरनगर निवासी राहुल कुमार उर्फ सुलेशन महिलाओं के साथ-साथ नाबालिक बच्चियों पर अश्लील फब्तियां कसता है। यही नहीं, मौका पाकर वो अभद्र व्यवहार और छेड़खानी भी करता है। इससे खास कर स्कूल आने-जाने वाली बच्चियां सहमी हुई हैं। राहुल उर्फ सुलेशन पूरे पंचायत के लिए समस्या बन गया है। यदि पुलिस ने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की तो उसका मनोबल बढ़ेगा, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। आवेदन में स्थानीय मुखिया व्यास पांडेय के अलावा सीमा देवी, रागिनी देवी, नासरीन परवीन, शबनम आरा, निखत परवीन, सलमा परवीन, जीनत मल्लिका, नगमा परवीन, तबस्सुम परवीन, रोशन आरा, फरजाना, अकीदा खातून, रोशन खातून, शमा परवीन, राबिया खातून, सुनीता देवी, पेमिया देवी, सगुफ्ता तब्बसुम, सबीना खातून, सीमा कुमारी, खुशबू देवी, हीरासा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।