एसीसी उच्च विद्यालय में छात्रों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में गुरुवार को सफल विद्यार्थियों को शैक्षणिक और खेलकूद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खलारी के अंचल पदाधिकारी प्रणव अम्बष्ट और थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने विद्यार्थियों को...

खलारी, निज प्रतिनिधि। एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में गुरुवार को सफल विद्यार्थियों को शैक्षणिक और खेलकूद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खलारी के अंचल पदाधिकारी प्रणव अम्बष्ट और खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो शामिल होकर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों का विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी और रवि गिरी ने स्वागत किया। अतिथियों ने मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वर्ग नर्सरी से दशम वर्ग तक के विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक और खेलकूद पुरस्कार दिया गया। शैक्षणिक पुरस्कार पाने वालों में दशम वर्ग के शाहीद आलम, नेहा कुमारी, अनुष्का कुमारी, गौतम प्रजापति वर्ग नवम से प्रीति कुमारी,कुश कुमार, गुंजन कुमारी वर्ग अष्टम से शिफा परवीन, माही गुप्ता नैंसी कुमारी आदि शामिल थे।
शिक्षक- शिक्षिकाओं के मध्य भी सफल प्रतियोगियों को खेलकूद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में प्रधान लाल,रेशमा मिंज,राजेश सिंह,प्रकाश चौधरी ,कृष्णा यादव, ममता झा, रूबी कुजूर,पम्मी, सोनल वाड़ा शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।