महिला को घर में घुसकर मारपीट, केस दर्ज
रांची के डोरंडा मनीटोला की रहने वाली अलीशा परवीन के साथ उनके घर में मारपीट की गई। अलीशा ने अपने ननद, मो सद्दाम और मो यासिन के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना के दौरान अलीशा अकेली थी और...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के डोरंडा मनीटोला की रहने वाली अलीशा परवीन को उसके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई। घटना सोमवार की है। इस संबंध में अलीशा ने नंनद रफत परवीन, मो सद्दाम और मो यासिन के विरूद्ध डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अलीशा परवीन ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को घर पर अकेले थी। इसी दौरान आरोपी ननंद अपने पुत्र व देवर के साथ उनके घर पहुंची। लाठी से उन्हें पीटने लगे। वह भागकर अपनी जान बचायी। धमकी दी कि अगर वह घर लौटी तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।