कला और संस्कृति को एकीकृत करने की जरूरत : कुमार गौरव
रांची में विश्व कला दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कला उत्सव का समापन हुआ। मुख्य अतिथि कुमार गौरव ने कला और संस्कृति के एकीकरण पर जोर दिया। समारोह में पेंटिंग, मूर्तिकला, और अन्य कलात्मक गतिविधियों का...

रांची, वरीय संवाददाता। छोटानागपुर कला अनुसंधान एवं विकास सोसाइटी (कार्ड्स) द्वारा विश्व कला दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कला उत्सव समारोह का समापन मंगलवार को ऑड्रे हाउस में हुआ। समारोह में झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने युवा जुड़ाव कार्यक्रमों में कला और संस्कृति को एकीकृत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही क्षेत्र में कलात्मक विकास को लगातार बढ़ावा देने के लिए कार्ड्स की सराहना की। समारोह में वरिष्ठ कलाकारों के साथ उभरती प्रतिभाओं और कला प्रेमियों में विभिन्न गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया। पेंटिंग, मूर्तिकला, थ्रीडी मास्क-मेकिंग, खिलौने-मेकिंग और मिट्टी के बर्तनों के लाइव प्रदर्शन और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कला के विकास और संभावनाओं को लेकर इश दौरान परिचर्चाओं का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का संयोजन विनोद रंजन ने किया। समापन समारोह में सभी प्रतिभायों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।