बचरा गुरुद्वारा में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा वैशाखी पर्व
पिपरवार के बचरा गुरुद्वारा में सिख समुदाय द्वारा 326वां वैशाखी पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर खालसा पंथ की स्थापना की स्मृति को सम्मानित किया जाएगा। पर्व की तैयारी पूरी हो चुकी...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र स्थित बचरा गुरुद्वारा में सिख समुदाय के द्वारा 326वां वैशाखी पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व के माध्यम से खालसा पंथ की स्थापना की स्मृति को भी ससम्मान मनाया जाता है। बताते चलें कि सन् 1699 में सिख के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी। तभी से प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में वैशाखी पर्व को मनाने की परंपरा शुरू हुई। बचरा गुरुद्वारा में वैशाखी पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसकी शुरुआत सुखमनी साहिब के पाठ से हो चुकी है। वहीं पर्व की पूर्व संध्या पर सिक्ख महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। शनिवार को आयोजित शब्द कीर्तन में कुलवंत कौर, गुरमीत कौर, परमजीत कौर, शरणजीत कौर, सरबजीत कौर, पिंकी कौर, जसबीर कौर, राजविंदर कौर, बसंती कौर, लखविंदर कौर, कमलजीत कौर, गुरप्रीत कौर समेत अन्य महिलाएं शामिल हुईं। गुरुद्वारा कमेटी के ग्रंथी कुलदीप सिंह ने बताया कि खालसा स्थापना दिवस को लेकर समुदाय में काफी उत्साह है। करीब 200 श्रद्धालुओं के लिए लंगर महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए महिलाएं चना दाल, चावल और सब्जी की तैयारी में जुटी हैं। पूरे क्षेत्र में पर्व को लेकर उल्लास का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।