Awareness Campaign in Sahibpur Kamal Government Welfare Schemes Explained जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं लाभुक , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAwareness Campaign in Sahibpur Kamal Government Welfare Schemes Explained

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं लाभुक

साहेबपुरकमाल में सेवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुखिया पूनम देवी की अध्यक्षता में अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बीडीओ ने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 12 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं लाभुक

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के सनहा पश्चिम पंचायत में सेवा अभियान के तहत लोगों के बीच जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुखिया पूनम देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भूमि उप समाहर्ता तारकिशोर साह, बीडीओ रवि सिन्हा सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी व कर्मी शामिल हुए और अलग-अगल विभागों द्वारा संचालित सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बीडीओ ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के समुचित उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए जिम्मेवारी भी तय की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं। मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार की मनमानी व अनियमितता की शिकायत की। जिस पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही मौके पर बीते ब्रजपात से महिला की हुई मौत के बाद मुआवजा राशि के रूप में पीडित परिजनों को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। मौके पर बीएओ ज्ञानेन्द्र नारायण झा अजहर इमाम, माला कुमारी, काजल कुमारी, शारदा कुमारी, इंदु कुमारी, मकसूदन पांडे, राजू कुमार, मानस कुमार, पुष्प कुमार पंचायत समिति सदस्य, अनवर आलम, राजेश कुमार सुमन, सूरज महतो, रतन कुमार पासवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।