Bengali Cultural Fair in Ranchi from May 9-11 Celebrating Bengali Traditions मेले में दिखेगी बांग्ला संस्कृति की झलक और परंपरा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBengali Cultural Fair in Ranchi from May 9-11 Celebrating Bengali Traditions

मेले में दिखेगी बांग्ला संस्कृति की झलक और परंपरा

रांची में 9 से 11 मई तक बांग्ला सांस्कृतिक मेला बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में आयोजित होगा। इस मेले में विभिन्न जिलों से लोग भाग लेंगे और 30 स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
मेले में दिखेगी बांग्ला संस्कृति की झलक और परंपरा

रांची, संवाददाता। बांग्ला सांस्कृतिक मेले का आयोजन 9 से 11 मई तक बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में होने जा रहा है। इसको लेकर बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को बिरसा मुड़ा स्मृति पार्क में इस तीन दिवसीय आयोजन की जानकारी दी गई। ट्रस्ट के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि यह मेला बंगाली संस्कृति का भरपूर समागम होगा। शुक्रवार की सुबह के 7 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। सबसे पहले दुर्गा बाड़ी मंदिर परिसर से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। मेले में विभिन्न जिलों से आए लोगों के द्वारा कुल 30 स्टॉल लगाए जांएगे। पहले दिन शुक्रवार को उलु और शंख ध्वनि प्रतियोगिता होगी।

शाम को संस्कृतिक कार्यक्रम में डांस गिल के द्वारा नृत्य और मोहुल बैड़ अपनी प्रस्तुति देंगे। शनिवार को दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो रहेंगे। कई आयोजन होंगे। अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पेंटिंग और पारंपरिक बांग्ला परिधान प्रतियोगिताएं भी होंगी। शाम में स्थानीय कलाकार संगीत प्रस्तुत करेंगे। अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।