BSF Soldier Dies in Road Accident in Torpa Jharkhand तोरपा में सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान की मौत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBSF Soldier Dies in Road Accident in Torpa Jharkhand

तोरपा में सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान की मौत

तोरपा में सड़क दुघर्टना में घायल बीएसएफ जवान 25 वर्षीय नथनियल तोपनो की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह छुट्टी पर घर आया था और बाइक से जा रहा था। उसकी बाइक की टक्कर एक कार से हुई थी। गंभीर स्थिति में उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 20 March 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
तोरपा में सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान की मौत

तोरपा, प्रतिनिधि। सड़क दुघर्टना में घायल बीएसएफ जवान 25 वर्षीय नथनियल तोपनो की इलाज के दौरान गुरुवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई। नथनियल कामडारा थाना क्षेत्र के चितापीड़ी गांव का निवासी था। असम में पोस्टेड था और छुट्टी में घर आया था। बुधवार को नथनियल अपने दोस्त के साथ बाइक से अम्मापकना से तोरपा की ओर आ रहा था। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के कनकलोया गांव के पास कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल नथनियल का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार जब्त कर ली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।