Car-Bike Collision Near SBL Gate on NH 39 Injures Biker रातू में बाइक और कार में टक्कर, एक युवक घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCar-Bike Collision Near SBL Gate on NH 39 Injures Biker

रातू में बाइक और कार में टक्कर, एक युवक घायल

रातू में एनएच 39 पर एसबीएल गेट के पास एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। बाइक सवार सुमित उरांव घायल हो गए, जबकि कार चालक हुजाएफा अंसारी बाल-बाल बच गए। घटना मंगलवार को दोपहर तीन बजे हुई। पुलिस ने दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
रातू में बाइक और कार में टक्कर, एक युवक घायल

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 39 स्थित एसबीएल गेट के पास कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार कुम्बाटोली निवासी सुमित उरांव घायल हो गया। वहीं कार चालक चतरा निवासी हुजाएफा अंसारी बाल-बाल बच गया। हालांकि उसकी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना मंगलवार को दिन के तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार मारुति कार रांची की ओर से आ रही थी और बाइक चालक कार के पीछे-पीछे आ रहा था। अचानक कार चालक ने एक कट के पास अपनी कार बिना पीछे देखे ही मोड़ दिया जिससे पीछे से आ रही बाइक कार से टकरा गई। जानकारी मिलने पर रातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।