Celebration of Sarhul Festival in Namkum with Traditional Processions and Cultural Performances नामकुम और टाटीसिलवे में सरहुल की धूम, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCelebration of Sarhul Festival in Namkum with Traditional Processions and Cultural Performances

नामकुम और टाटीसिलवे में सरहुल की धूम

प्रकृति पर्व सरहुल नामकुम और टाटीसिलवे में धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण शोभायात्रा लेकर पहुंचे और पारंपरिक नृत्य किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई। सरना धर्मगुरुओं ने पर्यावरण और संस्कृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 1 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
नामकुम और टाटीसिलवे में सरहुल की धूम

नामकुम, संवाददाता। प्रकृति पर्व सरहुल नामकुम और टाटीसिलवे सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नामकुम निशा संस्थान के पास सरहुल टांड़ और रामपुर अखड़ा में आसपास के गांवों से ग्रामीण शोभायात्रा लेकर खोड़हा टीम के साथ नाचते-गाते पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत पाहन द्वारा पूजा-अर्चना कर की गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक पोशाक में शामिल हुए। सरना धर्मगुरुओं ने पर्यावरण और संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। वहीं आसपास के हजारों लोग शोभायात्रा देखने पहुंचे थे। विधि-व्यवस्था को लेकर बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी मनोज कुमार लगातार निगरानी रखते हुए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिरसा पाहन, सीता लकड़ा, किरण सांगा, रामअवतार केरकेट्टा, आरती कुजूर, सोनल कच्छप, रीना सांगा, बादल सांगा, सतीश पॉल मुंजनी, अशोक मुंडा आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।