DAV School Khariar Celebrates Indian Army s Valor and Bravery डीएवी खलारी में सेना के साहस और शौर्य को किया गया सलाम , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDAV School Khariar Celebrates Indian Army s Valor and Bravery

डीएवी खलारी में सेना के साहस और शौर्य को किया गया सलाम

डीएवी स्कूल खलारी में शुक्रवार को भारतीय सेना के साहस और शौर्य को सलाम किया गया। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई का समर्थन करते हुए ताली बजाई। प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी खलारी में सेना के साहस और शौर्य को किया गया सलाम

खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल खलारी में शुक्रवार को भारतीय सेना के साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम किया गया। आतंकवादियों पर की गई कार्रवाई के समर्थन में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्राचार्य ने ताली बजाकर भारतीय सैनिकों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि आतंकवाद मानव सभ्यता के लिए खतरा है। इसका समूल नष्ट किया जाना बहुत जरूरी है और भारतीय सेना इस काम को बखूबी कर रही है। हम सभी भारतवासी अपनी सेना के समर्थन में खड़े हैं। ज्ञात हो कि शनिवार को विद्यालय में बच्चों की प्रथम इकाई परीक्षा का परिणाम देने के लिए अभिभावक-शिक्षक मीटिंग होनी है और सोमवार से ग्रीष्मकालीन छुट्टियां शुरू हो रही हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने सेना के सम्मान में बच्चों से तालियां बजवाकर देशभक्ति का परिचय दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।