महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया बागवानी का प्रशिक्षण
भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बाढ़ू गांव में 13 दिन का निःशुल्क कृषि उद्यमी सह बागवानी सखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने प्रतिभागियों को...

कांके प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रखंड के बाढ़ू गांव में 13 दिनी निःशुल्क कृषि उद्यमी सह बागवानी सखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खलारी, बुढ़मू और नगड़ी प्रखंड के 33 किसान शामिल हुए। प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंड के प्रतिभागी पिछले कई वर्षों से लगातार इस संस्थान से सिलाई, कटाई, बागवानी, ब्यूटी पॉर्लर सहित विभिन्न कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार कर रही हैं। वहीं, संस्थान के निदेशक रंजीत कुमार झा ने कहा कि संस्थान से विभिन्न प्रकार के कौशल विकास का प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त कर गांव की महिलाएं गांव में रहकर अपना व्यवसाय कर रही हैं। ज्ञात हो कि 23 अप्रैल से ब्यूटी पॉर्लर का प्रशिक्षण होना है जिसका लाभ क्षेत्र की महिलाएं ले सकती हैं। कार्यक्रम में संकाय सदस्य बीरवल कुमार, इंद्रजीत कुमार और अनुभव कुमार मिश्र शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।