मंईयां सम्मा राशि से स्वरोजगार करें महिलाएं : डीसी
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नामकुम में मंईयां सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया। राज्य सरकार योग्य लाभुकों को 2500 रुपये की सम्मान राशि दे रही है। उन्होंने महिलाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन और अंडा...

नामकुम, संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री रविवार को नामकुम पहुंचे, जहां रामपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति सभागार में मंईयां सम्मान से मंईयां स्वावलंबन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंईयां सम्मान के रूप में योग्य लाभुकों को 2500 रुपये की सम्मान राशि दे रही है। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए बकरी पालन, मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन के जरिए स्वरोजगार अपना कर स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत करने की सलाह दी। डीसी ने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत होने पर वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकती हैं। वहीं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत वर्ष में प्रत्येक लाभुकों को हर वर्ष मिलनेवाली 30 हजार सम्मान राशि के सदुपयोग के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। डीसी ने सभी दीदियों को साइबर अपराधियों से सतर्क रहते हुए बचने की बात कही। उन्होंने अपने बैंक डिटेल और अन्य आवश्यक दस्तावेज साझा करने के दौरान पूरी सावधानी बरतने की बात कही। रामपुर पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने कार्यक्रम में सभी दीदियों से कहा की मंईयां सम्मान योजना की राशि का उपयोग करते हुए आप ड्रिप इरिगेशन से विभिन्न तरह की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती हैं। उन्होंने कहा की वह ड्रिप इरिगेशन से काफी संपन्न हुई हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्र, डीपीएम जेएसएलपी निशिकांत नीरज, मुखिया रामपुर सरस्वती देवी, नेहा कुजूर, अनीता देवी और सभी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की सदस्य शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।