IB Officer Manish Ranjan Killed by Militants in Pahalgam Formerly Worked in Ranchi रांची में पांच साल पोस्टेड रहे थे आईबी अफसर मनीष रंजन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIB Officer Manish Ranjan Killed by Militants in Pahalgam Formerly Worked in Ranchi

रांची में पांच साल पोस्टेड रहे थे आईबी अफसर मनीष रंजन

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन ने रांची में पांच साल तक कार्य किया। उनका परिवार पश्चिम बंगाल में है और मनीष का शव कश्मीर से दिल्ली लाया जाएगा। उनकी पत्नी ने तबादले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
रांची में पांच साल पोस्टेड रहे थे आईबी अफसर मनीष रंजन

राची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन पांच साल रांची के आईबी यूनिट में कार्यरत रहे थे। रांची में साल 2017-22 तक वह बतौर सेक्शन अफसर तैनात थे। इसके बाद उनकी पोस्टिंग हैदराबाद आईबी में हुई थी। मनीष रंजन के पिता पश्चिम बंगाल में शिक्षक है। उनका पूरा परिवार झालदा में रहता है। मनीष का शव कश्मीर से दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली से रांची लाए जाने के बाद शव को सड़क मार्ग से झालदा ले जाया जाएगा। तबादले की वजह से पत्नी को छोड़नी पड़ी थी नौकरी

मनीष रंजन की पत्नी की नौकरी रांची में पोस्टिंग के दौरान ही बिहार में शिक्षिका के तौर पर हो गई थी। तब उन्होंने बिहार में पोस्टिंग की गुजारिश की थी, लेकिन तबादला हैदराबाद होने के कारण उनकी पत्नी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। मनीष रंजन के दोस्तों के मुताबिक, कश्मीर जाने के बाद वहां उनके साथी श्रीभूषण ने उन्हें रिसिव किया था। तब मनीष की पत्नी ने कहा था कि यहां आकर अजीब लग रहा। मनीष आईबी के पूर्व तमिलनाडू में एक्साइज में नौकरी करते थे। आईबी में नौकरी लगने के बाद उन्होंने एक्साइज की नौकरी छोड़ दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।