एनपीयू ने डॉ विभा पांडेय की प्रतिनियुक्ति रद्द की
रांची में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर डॉ विभा पांडेय को उपनिदेशक के पद से तुरंत मुक्त करने का आदेश दिया। उन्हें 15 कार्य दिवसों में अपने मूल कॉलेज में योगदान देने...

रांची, विशेष संवाददाता। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर (पलामू) प्रशासन ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर विभाग में उपनिदेशक के पद पर प्रतिनियुक्त डॉ विभा पांडेय, को इस पद से तुरंत मुक्त करने को कहा गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश से रजिस्ट्रार की ओर से भेजे गए हुए पत्र में कहा किया गया है डॉ विभा पांडेय- सहायक प्राध्यापक बॉटनी वाईएसएनएम की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गई और उनको 15 कार्य दिवसों के भीतर अपने मूल कॉलेज में योगदान देने के लिए विभाग उपनिदेशक के पद से मुक्त कर दे। डॉ विभा पांडेय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में उपनिदेशक पद पर तीन वर्ष से ज्यादा समय से प्रतिनियुक्त हैं।
रांची विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सह सिंडिकेट सदस्य डॉ अटल पांडेय ने राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्र लिखकर उन्हें अविलंब हटाने का आग्रह किया था। डॉ अटल ने कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने ही नियम बनाया है कि जो उप निदेशक पद पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लेंगे, उन्हें स्वत: विरमित समझा जाएगा, ऐसे में अपने पसंदीदा लोगों को जानबूझकर तीन वर्ष से ज्यादा समय देना उच्च शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।