Indian Air Force Air Show in Ranchi on April 19-20 with Surya Kiran Team भारतीय वायु सेना का झारखंड में पहला एयर शो 19 और 20 को रांची में , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIndian Air Force Air Show in Ranchi on April 19-20 with Surya Kiran Team

भारतीय वायु सेना का झारखंड में पहला एयर शो 19 और 20 को रांची में

रांची में भारतीय वायुसेना का एयर शो 19 और 20 अप्रैल को होगा। यह प्रदर्शन सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा किया जाएगा। एयर शो का पूर्वाभ्यास 17 अप्रैल को होगा। उपायुक्त ने वायु सेना को सहयोग का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 4 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय वायु सेना का झारखंड में पहला एयर शो 19 और 20 को रांची में

रांची, विशेष संवाददाता। रांची में भारतीय वायुसेना का एयर शो 19 और 20 अप्रैल को होगा। सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम की ओर से यह प्रदर्शन किया जाएगा। एयर शो खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में प्रस्तावित है। 17 अप्रैल को इसका पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा। शुक्रवार को एयर शो को लेकर भारतीय वायुसेना के एक दल ने उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान शो को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त के अनुसार, झारखंड का यह पहला एयर शो होगा। उपायुक्त ने वायु सेना के आए दल को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। साथ ही सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी, एयर शो से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार और तकनीकी सहयोग जिला प्रशासन देगा। बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पीके सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया एवं जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।₹

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।