Jharkhand Cooperative Bank Plans to Increase KCC Loans to Farmers Up to 200 Crores केसीसी लोन देने में झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक का बढ़ेगा दायरा, 200 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Cooperative Bank Plans to Increase KCC Loans to Farmers Up to 200 Crores

केसीसी लोन देने में झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक का बढ़ेगा दायरा, 200 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित

झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक किसानों को केसीसी लोन बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए तक ले जाने की योजना बना रहा है। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंक की क्रॉसपोंडेंट संख्या बढ़ाने और माइक्रो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
केसीसी लोन देने में झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक का बढ़ेगा दायरा, 200 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कृषि विकास के क्षेत्र में झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक की भागीदारी बढ़ने जा रही है। झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा किसानों को दिए जाने वाले केसीसी लोन का आंकड़ा 200 करोड़ रुपए तक ले जाने की योजना है। रांची के हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक और नाबार्ड के साथ कृषि , पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की विभागीय बैठक में इस पर चर्चा हुई। बैठक में बैंक क्रॉसपोंडेंट की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें गतिशील बनाने का निर्देश दिया गया। माइक्रो एटीएम की उपयोगिता और लेनदेन को लेकर भी भविष्य की कार्य योजना तैयार की गई। को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन में एसटी, एससी, ओबीसी समाज की भागीदारी को बढ़ाने का दिशा निर्देश भी दिया गया।

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि अब झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक के बोर्ड की बैठक हर माह होगी। पहले माह में बोर्ड की बैठक में जहां एजेंडा पर चर्चा होगी, वहीं दूसरे माह एजेंडे की समीक्षा की जाएगी। बोर्ड के सदस्यों को 7 दिन पहले एजेंडा उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं होने पर बोर्ड की बैठक अमान्य करार दी जाएगी। झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष के जिला भ्रमण की जानकारी सभी निदेशक को 7 दिन पहले दी जाएगी। बोर्ड की बैठक में तैयार प्रोसिडिंग पर सभी सदस्य हस्ताक्षर करेंगे, जबकि 4 दिनों के अंदर प्रोसिडिंग की कॉपी भी सभी सदस्य को उपलब्ध करा दी जाएगी।

बोर्ड के सदस्य दो दिनों के अंदर किसी भी एजेंडे पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। को-ऑपरेटिव बैंक के लिए दिए गए दिशा निर्देश मई माह से मान्य होंगे। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को-ऑपरेटिव बैंक और नाबार्ड के साथ अगले 4 महीने के बाद फिर समीक्षा करेंगी।

बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीख, निबंधक सूरज कुमार, झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष विभा सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य और नाबार्ड के अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।