Jharkhand Engineering Association Condemns Assault on Engineers in Chaibasa घटिया सड़क निर्माण का विरोध करने पर दो इंजीनियरों के साथ मारपीट, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Engineering Association Condemns Assault on Engineers in Chaibasa

घटिया सड़क निर्माण का विरोध करने पर दो इंजीनियरों के साथ मारपीट

झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की, पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे थे इंजीनियर

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
घटिया सड़क निर्माण का विरोध करने पर दो इंजीनियरों के साथ मारपीट

रांची। वरीय संवाददाता झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने चाईबासा में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ संवेदक के पुत्र व आदमियों द्वारा मारपीट, अपशब्द कहने व मोबाइल फोन तोड़ देने की घटना की निंदा की है। संवेदक के आदमियों ने पिछले दिन नोवामुंडी कार्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता व कुमारडुंगी कार्य प्रशाखा के कनीय अभियंता के साथ उस समय मारपीट की थी, जब वे पीएमजीएसवाई के तहत मेरालसाई से तंगरमोर तक सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे थे।

कम गुणवत्ता वाला कार्य कराए जाने पर जब इंजीनियरों ने आपत्ति की और एकरारनामा के मुताबिक निर्माण सामग्री नहीं होने की बात की तो संवेदक व चक्रधरपुर के सानी पद्मपुरी निवासी अशोक कुमार प्रधान के पुत्र रघुवीर प्रधान व रवि रंजन प्रधान के अलावा मुंशी और अन्य आदमियों ने एकमत होकर इंजीनियरों की पिटाई कर दी। संगठन की ओर से बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल चाईबासा की ओर से मामले की जानकारी विभाग के मुख्य अभियंता को दी गई है। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल चाईबासा द्वारा मुख्य अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को जानकारी दी गई है। संघ की ओर से मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से कार्य क्षेत्र में जान जोखिम में डालकर निरीक्षण करने व गुणवत्तायुक्त निर्माण के लिए प्रतिबद्ध इंजीनियरों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। संस्था के महामंत्री राहुल कुमार ने मंत्री से दोषी पाए जाने पर संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई करने व काली सूची में डालने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।