झामुमो की राय पंचायत कमेटी गठित, अलिना बानो बनीं अध्यक्ष
झारखंड मुक्ति मोर्चा की खलारी प्रखंड संयोजक मंडली की बैठक राय में हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं का लाभ गांव के गरीबों तक पहुंचाने का निर्णय लिया।...

पिपरवार, संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के खलारी प्रखंड संयोजक मंडली की एक बैठक राय में की गई। जिसकी अध्यक्षता संयोजक प्रमुख अनिल पासवान और संचालन राजेश गोप ने किया। इस बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राय पंचायत में झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया, जिससे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा चलाए जा रहे योजना का हमारे पंचायत के हर एक गांव में जो गरीब एवं असहाय व्यक्ति हैं, उन व्यक्तियों तक सरकार की जो योजना चल रही है, गांव की प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। राय पंचायत के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि हम झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी को राय पंचायत में मजबूत करेंगे एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करेंगे। सर्वसम्मति से राय पंचायत कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अलिना बानो अध्यक्ष और रीता देवी को सचिव बनाया गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष मोहमद कमरुद्दीन अंसारी को, संगठन सचिव सीमा देवी को बनाया गया, उपाध्यक्ष आसिष कुमार केसरी, सह सचिव साजिद अख्तर को बनाया गया और कार्यकारिणी सदस्य में अरुणा एक्का, वलीमा खातून, समाप्रवीण, अस्मिता खातून, मोनिता कुमारी, सुनीता देवी, मोनिका देवी को बनाया गया। इस बैठक में उपस्थित संयोजक मंडली प्रमुख अनिल पासवान, सुनील यादव, राजेश गोप, चितरंजन सिंह, राजकुमार गंझू, रीता कुमारी, सुरैया बानो एवं बमने पंचायत कि अध्यक्ष उमा देवी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।