शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया में तेजी लाई जाए: जुटान
रांची में जेपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष से जुटान के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की प्रोन्नति के मामलों में पिछले डेढ़ वर्षों से देरी...

रांची। जेपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष से जुटान के अध्यक्ष प्रो जगदीश लोहरा, संयोजक डॉ कंजीव लोचन एवं डॉ मोहित कुमार लाल ने मंगलवार को शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की प्रोन्नति फाइल विगत डेढ़ वर्षों से लंबित है। इसकी प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है। इसमें स्केल 1 से स्केल 2 के लगभग 238 मामले एवं स्केल 2 से स्केल 3 तथा स्केल 3 से स्केल 4 के लिए लगभग डेढ़ सौ मामले हैं। सदस्यों ने कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति के अभाव में राज्य के विश्वविद्यालय की व्यवस्था चरमराने की स्थिति में आ गई है। अध्यक्ष ने कहा कि कुछ प्रक्रियागत अड़चनें थीं, उनको दूर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।