Manda Puja Ceremony Held in Nehalu Village with Cultural Programs and Devotional Rituals बेड़ो के नेहालू गांव में मंडा पूजा समारोह का आयोजन , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsManda Puja Ceremony Held in Nehalu Village with Cultural Programs and Devotional Rituals

बेड़ो के नेहालू गांव में मंडा पूजा समारोह का आयोजन

नेहालू गांव में महादेव मंडा पूजा समिति द्वारा तीन दिवसीय मंडा पूजा समारोह का आयोजन किया गया। शिवभक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान किए, जिसमें लोटन सेवा और फूलखुंदी शामिल थे। जतरा और झूलन के दौरान रंगारंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
बेड़ो के नेहालू गांव में मंडा पूजा समारोह का आयोजन

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नेहालू गांव में रविवार को महादेव मंडा पूजा समिति के तत्वावधान में तीन दिनी मंडा पूजा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठानों में जागरण के दिन शिवभक्तों ने लोटन सेवा, फूलखुंदी के तहत भगवान भोलेनाथ की आराधना की। वहीं जतरा, झूलन और नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फूलखुंदी के दौरान शिव भक्त अंगारों पर नंगे पैर चले और झूलन के दौरान श्रद्धालुओं पर आस्था के फूल बरसाए जिसे पाने की लोगों के बीच होड़ मची रही। वहीं जतरा के दौरान ग्रामीणों ने परंपरागत नाचगान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा कि मंडा पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।

इसे आनेवाली पीढ़ियों तक संरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है। साथ ही नागपुरी कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नाचगान प्रस्तुत कर जनमानस को बांधे रखा। समारोह को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया बीरेंद्र भगत, उप मुखिया जितिया उरांव, अंजली कच्छप, सरोज राम, अध्यक्ष सोमरा प्रधान, विष्णु प्रधान, पवन कुमार साहू, सुभाष भगत, ओमप्रकाश भगत, सरिता देवी, कर्मवीर स्वांसी, जीवन साहू, भंवरा उरांव, आकाश भगत और रंजन गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।