Mineral Vehicle Inspections in Ranchi Coal and Fly Ash Transport Scrutinized रातू, चान्हो और मांडर में प्रशासन ने कोयला लदे वाहनों की जांच की, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMineral Vehicle Inspections in Ranchi Coal and Fly Ash Transport Scrutinized

रातू, चान्हो और मांडर में प्रशासन ने कोयला लदे वाहनों की जांच की

रांची सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में रात को खनिज लदे वाहनों की जांच की गई। मांडर टोल प्लाजा के पास कोयले से लदे वाहनों की जांच हुई, जो रांची और समीपवर्ती जिलों में कोयले का परिवहन कर रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
रातू, चान्हो और मांडर में प्रशासन ने कोयला लदे वाहनों की जांच की

रांची, संवाददाता। रांची सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात में रातू, चान्हो और मांडर में खनिज लदे वाहनों की जांच की गई। खनिज लदे वाहनों में विशेष रूप से कोयला लदे वाहनों की जांच मांडर टोल प्लाजा के समीप की गई। जांच में पाया गया कि कोयले से लदे वाहन रांची जिला एवं समीपवर्ती जिलों जैसे सरायकेला और जमशेदपुर में कोयले का परिवहन कर रहे हैं। कुछ वाहनों द्वारा एनटीपीसी से फ्लाई ऐश का परिवहन ओरमांझी में निर्माणाधीन सड़क कार्य के लिए हो रहा है। टीम ने देर रात मांडर से प्रस्थान कर नगड़ी थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इसके पश्चात गुप्त सूचना के आधार पर नगड़ी-लोधमा मार्ग के समीप विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से भंडारित बालू स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में ग्रामिण एसपी सुमित अग्रवाल, जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्य, जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन एवं पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।