Monthly Teacher Meeting Focuses on School Management and Educational Improvement in Rania बायोमीट्रिक उपस्थिति और समय सारणी का सख्ती से पालन जरूरी : डीएसई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMonthly Teacher Meeting Focuses on School Management and Educational Improvement in Rania

बायोमीट्रिक उपस्थिति और समय सारणी का सख्ती से पालन जरूरी : डीएसई

रनिया प्रखंड में सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षकों को विद्यालय संसाधनों का सही उपयोग करने, पुस्तकालयों को सक्रिय बनाने और बायोमीट्रिक उपस्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
बायोमीट्रिक उपस्थिति और समय सारणी का सख्ती से पालन जरूरी : डीएसई

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने की, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। गोष्ठी के दौरान विद्यालयों के सुचारू संचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। डीएसई अभय कुमार शील ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने का हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय पुस्तकालयों को अनिवार्य रूप से क्रियाशील बनाना होगा।

डीएसई ने शिक्षकों को बायोमीट्रिक उपस्थिति ससमय दर्ज करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में विद्यालय अवधि के पश्चात संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराना अनिवार्य है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को आदर्श समय सारणी का अनुपालन सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने की बात कही। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग ने शिक्षकों को विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, किचन गार्डन को सक्रिय बनाने और बच्चों को मेन्यू के अनुसार स्वच्छ व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पहलुओं से बच्चों की उपस्थिति और सीखने की रुचि में सुधार होगा। विद्यालयों का सतत निरीक्षण होगा: दोनों अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में सेवानिवृत्त हो रही सीआरपी निर्मला लोंगा को उनके योगदान के लिए भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, बीपीओ विवेक कुमार, बीआरपी, सीआरपी, बीआरसी कर्मी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।