नीट यूजी परीक्षा में समय घटेगा, प्रश्न भी कम होंगे
नीट यूजी परीक्षा 4 मई को होगी। एडमिट कार्ड इस महीने के अंत में जारी होगा। इस बार परीक्षा में प्रश्नों की संख्या घटाकर 180 कर दी गई है। बायोलॉजी से 90, फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न पूछे...

रांची, वरीय संवाददाता। नीट यूजी परीक्षा 4 मई को आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड इस माह के आखिरी सप्ताह में जारी होगा। इस साल होनेवाली परीक्षा में प्रश्न पत्र पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। इसके तहत अब सवाल घटेगा और समय भी कम मिलेगा। इस सत्र में जो परीक्षा होगी, उसमें कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें बायोलॉजी से 90 प्रश्न होंगे। इसके अलावा फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 200 प्रश्न पूछे जाते थे। इस वर्ष 3 घंटे 20 मिनट की जगह तीन घंटे ही परीक्षार्थियों को मिलेंगे। बायोम संस्थान के डायरेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि इस वर्ष 610 से 620 तक का कटअऑप जा सकता है। पिछले वर्ष 625 अंक वालों के एमबीबीएस और 631 अंक वालों को बीडीएस मिला था। उन्होंने कहा कि पिछले साल पेपर लीक की घटना के कारण कटऑफ काफी बढ़ गया था।
14 जून को जारी हो सकता है परिणाम
नीट यूजी परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी किया जा सकता है। नीट यूजी की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी की परीक्षा के माध्यम से देशभर के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस कोर्स में नामांकन लिए जाएंगे। इसके लिए झारखंड के 6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 563 सीटें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।