Nine Consumers Caught Illegally Drawing Water Using Motors in Bundu बुंडू में मोटर लगाकर पेयजल की निकासी करनेवाले नौ घरों पर फाइन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNine Consumers Caught Illegally Drawing Water Using Motors in Bundu

बुंडू में मोटर लगाकर पेयजल की निकासी करनेवाले नौ घरों पर फाइन

बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को नौ उपभोक्ताओं को जलापूर्ति का पानी मोटर लगाकर खींचते हुए पकड़ा गया। इन पर 5000 रुपये का दंड लगाया जाएगा और मोटर जब्त कर लिया जाएगा। नगर प्रशासक ने सभी से अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
बुंडू में मोटर लगाकर पेयजल की निकासी करनेवाले नौ घरों पर फाइन

बुंडू, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को जलापूर्ति का पानी मोटर लगाकर खींचनेवाले नौ उपभोक्ता पकड़े गए। जिनका मोटर जब्त कर प्रत्येक उपभोक्ता पर 5000 रुपये का दंड लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि जलापूर्ति के पानी को कुछ घरों द्वारा मोटर लगाकर खींचने से बुंडू के कई अन्य क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिलने की शिकायतें बुंडू नगर प्रशासक को लगातार मिल रहीं थीं। इसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जल आपूर्ति के उपभोक्ताओं के जल संयोजक ने औचक निरीक्षण किया। नगर पंचायत के सहायक अभियंता रवीन्द्र प्रधान ने बताया कि जांच में पाया गया कि कई उपभोक्ताओं द्वारा अपने जल संयोजन में मोटर लगाकर अवैध तरीके से जल की निकासी की जा रही है। जिससे शहर में जल आपूर्ति की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। मंगलवार की सुबह किए गए औचक निरीक्षण में नौ लोग पकड़े गए। नगर प्रशासक शुभम पोद्दार ने कहा कि औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। मोटर से पानी खींचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगरवासियों से मोटर से पेयजल नहीं खींचने की अपील की है, ताकि बुंडू के सभी क्षेत्रों में लोगों को समान रूप से पानी मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।