NSS Camp Begins at Bharathi College of Education in Kandari मांडर में एनएसएस का सात दिनी शिविर शुरू, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNSS Camp Begins at Bharathi College of Education in Kandari

मांडर में एनएसएस का सात दिनी शिविर शुरू

कंदरी स्थित भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिनी शिविर शुक्रवार को करकरा गांव में शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दीपाली पराशर ने की। शिविर का उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
मांडर में एनएसएस का सात दिनी शिविर शुरू

मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कंदरी स्थित भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिनी शिविर शुक्रवार को करकरा में शुरू हुआ। शिविर का उदघाट्न करकरा गांव के अखाड़े में हुआ जिसकी अध्यक्षता भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ दीपाली पराशर ने की। मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ दीपाली पराशर के अलावा मुड़मा पंचायत के मुखिया बंधना उरांव, करकरा गांव के ग्राम प्रधान रंथू उरांव, वार्ड सदस्य सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। मौके पर एनएसएस प्रभारी विवेक कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों से परिचय कराया। प्राचार्या दीपाली पराशर द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य सभी का स्वागत कर सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के पहले दिन शिक्षा तथा स्वास्थ्य सर्वे का कार्यक्रम आयोजित किया गया और एनएसएस के ध्येय वाक्य मैं नहीं आप की तर्ज पर सेवा भाव बढ़ाने तथा स्वार्थपरक सोच से ऊपर उठने पर जोर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।