कार्मेल स्कूल लोवाडीह के सामने अभिभावकों ने फीस वृद्धि का किया विरोध
नामकुम के लोवाडीह के कार्मेल स्कूल में अभिभावकों ने मासिक और वार्षिक फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध जताया। प्रिंसिपल से मुलाकात की मांग करने पर स्कूल का गेट बंद कर दिया गया। पुलिस ने आकर अभिभावकों को...

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के लोवाडीह के कार्मेल स्कूल में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने मासिक और वार्षिक फीस वृद्धि को लेकर विरोध जताया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे की है। बड़ी संख्या में अभिभावक गेट के पास खड़े होकर हंगामा कर रहे थे। स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात कर अभिभावक अपनी समस्या रखने की मांग कर रहे थे। लेकिन प्रबंधन द्वारा स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया गया और हंगामा बढ़ता देख मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानेदार मनोज कुमार सदल बल स्कूल पहुंचे और आक्रोशित अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत कराया। अभिभावकों का कहना था कि मनमानी ढंग से वहां पढ़नेवाले बच्चों की फीस बढ़ा दी गई है। इस संबंध में उन लोगों को पूर्व में सूचना भी नहीं दी गई। अचानक से उन लोगों पर काफी बोझ पड़ गया है। इसके बाद थानेदार की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की बैठक हुई। वार्ता के बाद भी अभिभावक मानने को तैयार नहीं थे। उन लोगों ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत लेकर वे लोग अब एसडीओ और डीसी के पास जाएंगे। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही फीस ली जा रही है। लेकिन अभिभावकों को समझने में परेशानी हो रही है। हम लोग किसी तरह का अधिक शुल्क नहीं ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।