Parents Protest Fee Hike at Carmel School in Namkum कार्मेल स्कूल लोवाडीह के सामने अभिभावकों ने फीस वृद्धि का किया विरोध, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsParents Protest Fee Hike at Carmel School in Namkum

कार्मेल स्कूल लोवाडीह के सामने अभिभावकों ने फीस वृद्धि का किया विरोध

नामकुम के लोवाडीह के कार्मेल स्कूल में अभिभावकों ने मासिक और वार्षिक फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध जताया। प्रिंसिपल से मुलाकात की मांग करने पर स्कूल का गेट बंद कर दिया गया। पुलिस ने आकर अभिभावकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 April 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
कार्मेल स्कूल लोवाडीह के सामने अभिभावकों ने फीस वृद्धि का किया विरोध

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के लोवाडीह के कार्मेल स्कूल में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने मासिक और वार्षिक फीस वृद्धि को लेकर विरोध जताया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे की है। बड़ी संख्या में अभिभावक गेट के पास खड़े होकर हंगामा कर रहे थे। स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात कर अभिभावक अपनी समस्या रखने की मांग कर रहे थे। लेकिन प्रबंधन द्वारा स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया गया और हंगामा बढ़ता देख मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानेदार मनोज कुमार सदल बल स्कूल पहुंचे और आक्रोशित अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत कराया। अभिभावकों का कहना था कि मनमानी ढंग से वहां पढ़नेवाले बच्चों की फीस बढ़ा दी गई है। इस संबंध में उन लोगों को पूर्व में सूचना भी नहीं दी गई। अचानक से उन लोगों पर काफी बोझ पड़ गया है। इसके बाद थानेदार की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की बैठक हुई। वार्ता के बाद भी अभिभावक मानने को तैयार नहीं थे। उन लोगों ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत लेकर वे लोग अब एसडीओ और डीसी के पास जाएंगे। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही फीस ली जा रही है। लेकिन अभिभावकों को समझने में परेशानी हो रही है। हम लोग किसी तरह का अधिक शुल्क नहीं ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।