Policewomen Assaulted During Overpass Construction Protest in Ranchi सिरमटोली रैंप निर्माण का विरोध करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolicewomen Assaulted During Overpass Construction Protest in Ranchi

सिरमटोली रैंप निर्माण का विरोध करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें तीर्थनाथ आकाश और सुनीता मुंडा को आरोपी बनाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
सिरमटोली रैंप निर्माण का विरोध करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डोरंडा थाना प्रभारी दीपक प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें तीर्थनाथ आकाश और सुनीता मुंडा समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी ने आवेदन में आरोप लगाया कि रैंप निर्माण विरोधी मोर्चा की ओर से रैंप का विरोध किया जा रहा है। इसी के तहत 24 अप्रैल को बड़ी संख्या में महिला और पुरुष रात्री साढ़े ग्यारह बजे मौके पर पहुंच गई। निर्माण कार्य का विरोध करने लगी। सुनीता मुंडा के उकसाने पर कई महिलाएं मशीन के सामने कूद पड़ीं, जिन्हें हटाने पर महिलाएं पुलिसकर्मियों से उलझ गईं। उन पर मोबाइल फेंक कर मारा। विरोध के बावजूद पुलिस ने उन्हें मशीन के पास से हटाया। इस दौरान तीर्थनाथ आकाश उनसे उलझ गए। अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाया। पुलिसकर्मियों के साथ अमर्यिदित व्यवहार किया गया। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।