Political Agenda Using Films and Media Jharkhand Agriculture Minister Shilpi Neha Tirkey राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए फिल्मों का टूल किट के रूप में हो रहा है प्रयोग: मंत्री, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolitical Agenda Using Films and Media Jharkhand Agriculture Minister Shilpi Neha Tirkey

राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए फिल्मों का टूल किट के रूप में हो रहा है प्रयोग: मंत्री

रांची में कृषि पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राजनीतिक एजेंडा को पूरा करने के लिए फिल्मों और मीडिया का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने झारखंड के कलाकारों के योगदान की सराहना की और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए फिल्मों का टूल किट के रूप में हो रहा है प्रयोग: मंत्री

रांची, वरीय संवाददाता। राजनीतिक एजेंडा को पूरा करने के लिए फिल्मों और मीडिया का टूल किट के रूप में प्रयोग हो रहा है। ये बातें कृषि पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही। वह मंगलवार को कटियातू स्थित अदन वाटिका में आयोजित झारखंडी कलाकारों का सम्मान, प्रोत्साहन व परिचर्चा-2025 के धरोहर कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि झारखंडी भावना को जीवित रखने में क्षेत्रीय कलाकारों का अहम योगदान रहा है। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने कहा कि तेलंगना निर्माण में स्थानीय कलाकारों ने अहम योगदान दिया था, जब राज्य का निर्माण हुआ तो उनके हित में पॉलिसी बनाई गई। इसी तरह झारखंड में भी कलाकारों के हित में नीतियां बनाने पर जोर दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष कमलेश केशव ने कहा कि सरकार भाषा संवर्द्धन के विकास में काम करेगी। बंधु तिर्की ने भी विचार रखे।

मौके पर ट्राइबल सिनेमा के दीपक बाड़ा, मोनिका मुंडू, साहित्य अकादमी के सदस्य महादेव टोप्पो, पूर्व मेयर रमा खलखो, पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद, राजेश गुप्ता, राजीव रंजन, रजा कुमार, राजकुमार नागवंशी सहित कई कलाकार व फिल्म निर्माता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।