Prime Minister Internship Scheme Workshop and Registration Camp Launched in Bundu प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप शुरू, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPrime Minister Internship Scheme Workshop and Registration Camp Launched in Bundu

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप शुरू

बुंडू में शनिवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप शुरू हुआ। नगर पंचायत प्रशासक शुभम पोद्दार ने पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 बताई। कार्यक्रम में 40-50 युवक/युवतियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 5 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप शुरू

बुंडू, संवाददाता। नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप शुरू किया गया। नगर पंचायत प्रशासक शुभम पोद्दार ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है। कार्यक्रम में लगभग 40-50 युवक/युवतियों और उनके अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की। मौके पर मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के नोडल अफसर डॉ अभिषेक कुमार (असिस्टेंट रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, झारखंड सह असिस्टेंट ऑफिशियल लिक्विडेटर, हाईकोर्ट, झारखंड) द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी दी गई। डॉ कुमार ने युवाओं को बताया कि इस योजना के माध्यम से वे कॉरपोरेट सेक्टर में इंटर्नशिप का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। प्रशासक शुभम पोद्दार द्वारा सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया और युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 17 युवक/युवतियों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत कार्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं एनयूएलएम कोषांग से सीओ और सीआरपी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।