Ram Navami Procession in Mandar and Chanho Thousands Join Celebrations with Traditional Weapons मांडर-चान्हो में धूमधाम से निकाला गया रामनवमी जुलूस, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRam Navami Procession in Mandar and Chanho Thousands Join Celebrations with Traditional Weapons

मांडर-चान्हो में धूमधाम से निकाला गया रामनवमी जुलूस

शनिवार को ब्राम्बे मंदिर में पूजा के बाद, बजरंग दल और विहिप ने रामनवमी के अवसर पर मांडर और चान्हो में जुलूस निकाला। भाजपा नेता सन्नी टोप्पो द्वारा जुलूस की शुरुआत की गई, जिसमें भक्त पारंपरिक हथियारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 5 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
मांडर-चान्हो में धूमधाम से निकाला गया रामनवमी जुलूस

मांडर/चान्हो। ब्राम्बे मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद बजरंग दल और विहिप के संयुक्त तत्वावधान में रामनवमी को लेकर मांडर और चान्हो प्रखंड में जुलूस निकाला गया। भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने इस जुलूस को रवाना किया। दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर सवार भक्तजन पारंपरिक हथियारों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते रहे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए जुलूस में शामिल हुए। यह जुलूस ब्रांबे, मुड़मा, कंदरी, मांडर, सोसई आश्रम, करकट, बिजुपाड़ा, चान्हो, सोंस, पतरातू होते हुए ओपा पहुंचा, जहां पूजा और आरती के बाद इसका समापन हुआ। कंदरी मोड़ में भारथी बीएड कॉलेज, चान्हो-बीजूपाड़ा में कांठामृत रसधारा कीर्तन मंडली के साथ ही जगह-जगह अन्य लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, मांडर थानेदार राहुल और चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता जुलूस के साथ चल रहे थे। जुलूस में समाजसेवी बाबू पाठक, मांडर प्रखंड अध्यक्ष बजरंग सिंह, नागेश्वर तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, छेदी साहू, प्रवीण रॉय, मनोहर सिंह, सरयू प्रसाद, बैजनाथ महतो और राजीव गुप्ता सहित हजारों लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।