Ranchi Court Orders JPSC to Release Civil Judge PT Results Based on 98 Questions सिविल जज जूनियर डिवीजन का पीटी रिजल्ट जारी करने का निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Court Orders JPSC to Release Civil Judge PT Results Based on 98 Questions

सिविल जज जूनियर डिवीजन का पीटी रिजल्ट जारी करने का निर्देश

रांची में सिविल जज जूनियर डिवीजन की पीटी का रिजल्ट जारी करने का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट ने जेपीएससी को चार महीने में 98 प्रश्नों के आधार पर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। प्रार्थी ने गलत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
सिविल जज जूनियर डिवीजन का पीटी रिजल्ट जारी करने का निर्देश

रांची, विशेष संवाददाता। सिविल जज जूनियर डिवीजन की पीटी का रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने जेपीएससी को 98 प्रश्नों के आधार पर चार माह में पीटी का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने माना है कि पीटी का जो आंसर शीट जारी किया गया था, उसमें दो प्रश्न गलत थे। कोर्ट ने जेपीएससी को 98 सवालों के आधार पर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। इस संबंध में प्रार्थी नमिता राज एवं अन्य ने याचिका दायर की थी। प्रार्थी की ओर से कहा गया था कि आयोग ने जो आंसर-की जारी किया है, उसमें कई खामियां हैं। इन खामियों को दूर कर रिजल्ट प्रकाशित किया जाए। दो प्रश्नों के उत्तर जो आयोग द्वारा दिए गए हैं, वह गलत हैं।

बता दें कि वर्ष 2023 में सिविल जज जूनियर डिवीजन में नियुक्ति के लिए जेपीएससी ने विज्ञापन निकाला था। वर्ष 2024 में परीक्षा ली गई। इसके बाद आंसर शीट जारी किया गया। अभ्यर्थियों ने उसमें खामी बताते हुए आयोग से शिकायत की, लेकिन आयोग ने शिकायत नहीं सुनी। इसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।