Ranchi University to Launch BPED and MPED Courses with New Infrastructure Development आरयू: बीपीएड-एमपीएड भवन का स्थल चयन हुआ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University to Launch BPED and MPED Courses with New Infrastructure Development

आरयू: बीपीएड-एमपीएड भवन का स्थल चयन हुआ

रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए शनिवार को भवन निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया। प्रस्तावित बुनियादी ढांचे में कक्षाएं, प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
आरयू: बीपीएड-एमपीएड भवन का स्थल चयन हुआ

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में बीपीएड और एमपीडीएड पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शनिवार को इनके संचालन के मद्देनजर भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बगल में इसका निर्माण होना प्रस्तावित है। कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जमीन चिन्हित किया गया और भवन विभाग के कनीय अभियंता को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया। स्थल चयन के दौरान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ प्रकाश कुमार झा, खेल निदेशक डॉ राजेश गुप्ता, भवन निर्माण विभाग के जूनियन इंजीनियर आफताब अहमद उपस्थित थे। बीपीएड और एमपीएड के लिए प्रस्तावित बुनियादी ढांचे में क्लास रूम के अलावा प्राचार्य कक्ष, गर्ल्स कॉमन रूम, बहुउद्देश्यीय कक्ष, सेमिनार कक्ष, लाइब्रेरी, प्रशासनिक कक्ष, स्टोर रूम, स्पोर्ट्स स्टोर रूम, बॉयज कॉमन रूम, म्यूजिक रूम, साइंस लैब, साइकोलॉजी लैब, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (ईटी) आईसीटी लैब, स्टाफ रूम, पुरुष व महिला शौचालय, जिम, स्टीम बाथ, कैंटीन आदि जैसी सुविधाएं होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।